पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। लोकसभा सांसद नवीन जिंदल की ओर से झांसा के लाल चंद मल पब्लिक स्कूल में मेडिकल शिविर लगवाया गया। सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शिविर में डॉ. बलिंद्र सिंह के नेतृत्व में मेडिकल वैन लेकर पहुंची डाक्टर्स व स्टॉफ की टीम ने 155 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही 7 लोगों के लैब टैस्ट भी किए गए।
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल का प्रयास है कि कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र सबसे स्वस्थ हो और यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही आसानी से मिल सकें। इसमें सरकार अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रही है। लेकिन इस प्रयास को गति देने के लिए सांसद नवीन जिंदल भी अपने एनजीओ और फाउंडेशन के जरिए लोगों की नि:शुल्क इलाज में मदद कर रहे हैं। स्कूल में बच्चों व स्टॉफ के स्वास्थ्य की भी टीम ने जांच की। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन शिखा व स्टाफ नर्स राजविंदर कौर आदि उपस्थित रहे।