नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम की झूठी धमकी मिली। जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं पाए जाने पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को धमकियों को अफवाह करार दिया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 11.30 बजे भेजे गए ई-मेल में कहा गया कि स्कूल परिसरों में बम लगाए गए हैं और विस्फोटों को रोकने के लिए 30,000 डॉलर की राशि की भी मांग की गई है। पुलिस फिलहाल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है और आईपी लोकेशन का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
तमिलनाडु के स्कूल को भी मिली थी धमकी
यह ताजा घटना एक महीने से अधिक समय बाद हुई है, जब दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक सहित देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस ने उस समय कहा था कि तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को सबसे पहले 21 अक्टूबर की रात को धमकी मिली थी, जिसके बाद देश के सभी संबद्ध स्कूलों को अलर्ट भेजा गया था। हालांकि, धमकी अफवाह निकली।
20 अक्टूबर को, दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे आसपास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, और इमारत की दीवार में एक छेद भी हो गया।