पंजाब में 500-700 किसान हिरासत में, हरियाणा में बैरिकेड हटाने के लिए उतरे बुलडोजर

नई दिल्ली। पंजाब के खानौरी बॉर्डर पर बीती रात पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500-700 किसानों को हिरासत में ले लिया। इन किसानों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। वहीं, हरियाणा में किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए लगाए गए सीमेंट बैरिकेड्स को हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर तैनात कर दिए।

पंजाब पुलिस ने किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) के नेता सर्वन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया। डल्लेवाल पिछले कई महीनों से अनशन पर थे। हिरासत में लेने के बाद डल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS), जालंधर ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें PWD अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

पंजाब पुलिस ने किसानों के धरनास्थल को खाली करवाने के लिए दोनों प्रमुख बॉर्डर – शंभू और खानौरी पर देर रात कार्रवाई की।

सीमेंट बैरिकेड्स को हटाने के लिए JCB मशीन का इस्तेमाल

हरियाणा पुलिस ने शंभू-अंबाला रोड पर लगे सीमेंट बैरिकेड्स को हटाने के लिए JCB मशीनों का इस्तेमाल किया। प्रशासन ने एक साल से बंद पड़ी इस सड़क को खोलने के लिए लौहे की कीलें, कंटीले तार और सीमेंट ब्लॉक्स हटवाए। ये बैरिकेड्स किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए पिछले साल लगाए गए थे।

सातवें दौर की बातचीत बनतीजा रही

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सातवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। किसानों की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक हुई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।

कांग्रेस नेता ने बीजेपी और आप पर लगाए आरोप

किसानों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। MSP वार्ता के बहाने बुलाकर उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब में ये दोनों पार्टियां अब डूब जाएंगी।

किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वे सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और MSP की गारंटी के लिए संघर्ष करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *