अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, CM योगी ने जताया दुख

नई दिल्ली। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येंद्र दास का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार सुबह लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में अंतिम सांस ली। 3 फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें अयोध्या से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।

आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म 20 मई 1945 को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में हुआ था। बचपन से ही भक्ति की ओर रुचि रखने वाले सत्येंद्र दास ने 1958 में संन्यास लेकर अयोध्या में अभिराम दास के आश्रम में रहना शुरू किया। उन्होंने संस्कृत में आचार्य की डिग्री प्राप्त की और 1976 में अयोध्या के संस्कृत महाविद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य किया।

मार्च 1992 में उन्हें मुख्य पुजारी किया था नियुक्त

मार्च 1992 में, तत्कालीन रिसीवर ने उन्हें राम जन्मभूमि मंदिर का मुख्य पुजारी नियुक्त किया। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के दौरान, उन्होंने रामलला की मूर्तियों को गोद में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था। तब से वे लगातार रामलला की सेवा में समर्पित रहे।

सीएम योगी ने निधन पर जताया दुख

आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।”

उनकी अंतिम यात्रा गोपाल मंदिर से निकाली जाएगी

उनके निधन से धार्मिक समुदाय में शोक की लहर है। आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा अयोध्या में उनके आश्रम सत्य धाम गोपाल मंदिर से निकाली जाएगी, जहां श्रद्धालु उन्हें अंतिम विदाई देंगे। आचार्य सत्येंद्र दास का जीवन रामलला की सेवा और भक्ति को समर्पित रहा, और उनकी अनुपस्थिति से धार्मिक जगत में एक अपूरणीय शून्य उत्पन्न हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *