नई दिल्ली। मदर डेयरी के बाद अब अमूल डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 मई 2025 से लागू हो जाएगी। मदर डेयरी ने 29 अप्रैल को अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जो तत्काल प्रभाव से लागू हुई। इस फैसले के बाद अमूल ने भी कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), जो अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है, ने इसकी पुष्टि की। यह वृद्धि सभी प्रकार के ताजा पाउच दूध पर लागू होगी।
दिल्ली-एनसीआर में ये होंगी कीमतें
दिल्ली-एनसीआर में अब अमूल गोल्ड की कीमत 67 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 65 रुपये थी, और अमूल ताजा 55 रुपये प्रति लीटर (पहले 53 रुपये) में उपलब्ध होगा। वहीं, मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 69 रुपये प्रति लीटर (पहले 68 रुपये) और टोंड दूध 57 रुपये प्रति लीटर (पहले 56 रुपये) हो गया है। दोनों कंपनियों ने इस वृद्धि का कारण बढ़ती उत्पादन लागत और किसानों को उचित मुआवजा देना बताया। जीसीएमएमएफ ने कहा कि उपभोक्ताओं से प्राप्त हर रुपये में से 80 पैसे किसानों को दिए जाते हैं।
कर्नाटक सरकार ने भी बढ़ाई थी कीमतें
यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से नंदिनी दूध और दही की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले, जनवरी 2025 में अमूल ने एक लीटर पैक की कीमत में 1 रुपये की कटौती की थी, जो दशकों में पहली कमी थी। हालांकि, जून 2024 में अमूल और मदर डेयरी दोनों ने 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी।
लगातार बढ़ती कीमतों से उपभोक्ता परेशान हैं, क्योंकि दूध रोजमर्रा की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के कारण दूध उत्पादन पर प्रभाव और बढ़ती लागत ने इस वृद्धि को जरूरी बनाया। इससे घरेलू बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।