मुंबई। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 4 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत इस फिल्म ने न केवल 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा, बल्कि मंडे टेस्ट में भी शुक्रवार से ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाए। फिल्म ने सोमवार को 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इसकी ओपनिंग डे की 22 करोड़ की कमाई से अधिक है।
‘सैयारा’ ने पहले दिन 22 करोड़, शनिवार को 26.25 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये कमाए। चार दिनों में कुल 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर यह फिल्म 2025 की दूसरी सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली हिंदी फिल्म बन गई, केवल ‘छावा’ से पीछे। इसने सलमान खान की ‘सिकंदर’, अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया।
फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त प्रशंसा मिली
फिल्म की सफलता का श्रेय इसके संगीत, भावनात्मक कहानी और अहान-अनीत की ताजगी भरी जोड़ी को दिया जा रहा है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त प्रशंसा मिली। रविवार को 71.18% ऑक्यूपेंसी के साथ कई थिएटर्स हाउसफुल रहे। सोमवार को भी, टिकट की कीमतें कम होने के बावजूद, फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया।
सोशल मीडिया पर भी ‘सैयारा’ की दीवानगी साफ दिख रही है। अनिल कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने अहान और अनीत की तारीफ की। फिल्म ने डेब्यू कलाकारों वाली फिल्मों का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड बनाया, जो पहले जाह्नवी कपूर की ‘धड़क’ के नाम था। यदि यह रफ्तार बनी रही, तो ‘सैयारा’ जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।