‘कांग्रेस कह रही है कि वो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी’, पलवल की जनसभा में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी

पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के पलवल में विशाल जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को दलित विरोधी, आरक्षण विरोधी बताते हुए झूठ फैलाने वाली पार्टी करार दिया। प्रधानमंत्री ने हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनने का दावा भी किया। मोदी ने कहा कि हरियाणा में अभी चुनाव अभियान चल रहा है, लेकिन आज जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक हरियाणा की जमीनी राजनीति को देखा है। बीते दिनों हरियाणा के अलग क्षेत्रों में मुझे चुनाव अभियान के दौरान जनता के बीच जाने का अवसर मिला है। आज गाँव-गाँव में चारों तरफ भाजपा की लहर है, हर जगह एक ही आवाज गूंज रही हैं कि “भरोसा दिल से भाजपा फिर से।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हमेशा ही यह चलन रहा है कि केंद्र में जिसकी सरकार रहती है हरियाणा में भी उसकी ही सरकार बनती है। हरियाणा की इस धरती ने हमें गीता का संदेश दिया है। हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत करो, लेकिन कांग्रेस का फॉर्मूला है कि न काम करो और न दूसरे लोगों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सिमित रहती है जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करना और उसे प्रमाणित करने पर केंद्रित है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि हरियाणा की जनता उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगी, ऐसी ही गलतफहमी कांग्रेस को मध्यप्रदेश में भी थी। वहाँ भी कांग्रेस के लोग पहले ही जीत का जश्न मनाने लग गए थे, लेकिन वोटिंग के दिन मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिए। राजस्थान में भी कांग्रेस ने किसानों और नौजवानों को भाजपा के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन वहाँ भी कांग्रेस धड़ाम हो गई और हरियाणा में भी कांग्रेस के साथ ऐसा ही हाल होने जा रहा है।

हरियाणा में कांग्रेस के भीतर कलह मची है: पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोग कांग्रेस को सरकार से सैंकड़ों मील दूर रखने का काम करेंगे। हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है हरियाणा के लोग उससे भी भली भांति वाकिफ है। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। दलित समाज ने ठान लिया है कि अब बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने के लिए अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे। दलित देख रहा कि कैसे भाजपा सबको समान अवसर दे रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी बहुत ही विनम्रता के साथ सबको साथ लेकर चल रहे हैं। कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर राज किया और लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, पक्के घर जैसी मूलभूत सुविधाओं से तरसा कर रखा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार का हाल यह था कि एक रुपया अगर दिल्ली से निकलता था गरीब के घर तक जाते जाते 15 पैसा ही बचता था। आज देश पूछ रहा है कि वह कौनसा पंजा था जो एक रुपए को घिस घिस कर 15 पैसा बना देता था। गरीबों के हक को लूटने वाले गरीबी हटाने का नारा देते थे। कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया, जम्मू कश्मीर में बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया, महिलाओं को संसद में आरक्षण से वंचित रखा, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी कुप्रथा में उलझाए रखा। कांग्रेस ने कभी देश और देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने बेटे, बेटी और अपने परिवार को स्थापित करने में ही अपनी पूरी शक्ति लगा दी। कांग्रेस जवाब दे कि इतने पाप करने के बावजूद भी सरकार बनाने के सपने कैसे देखती है?

कांग्रेस जात-पात पर लड़ाई करवाना चाहती है: मोदी

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता को जात-पात पर लड़ाई करवा कर देशभक्ति को ही चूर चूर करना चाहती है। कांग्रेस को लगता है कि देश के लोगों में एकता की भावना जितनी मजबूत होगी कांग्रेस का जीतना उतना ही मुश्किल होगा और इसलिए कांग्रेस देशभक्तों की एकता तोड़ने के लिए नये नये प्रयास कर रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने यही प्रयोग किए थे और अब यहां हरियाणा में भी कांग्रेस उसका विस्तार कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह लगता है कि उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है, कांग्रेस सोचती है कि बटेंगे, लड़ेंगे वो लोग जो भारत से प्रेम करते हैं लेकिन भाजपा कांग्रेस की साजिश और सोच को कभी भी सफल नहीं होने देगी। इसलिए आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है कि जो लोग भारत से प्रेम करते हैं वे सभी एकजूट रहेंगे। हम एक है और हम एक होकर देश के विकास के लिए वोट करेंगे। हम एकजूट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे, बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे, एकजूट होकर बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी पाने के लिए वोट करेंगे, एकजूट होकर हरियाणा में नए निवेश और नई नौकरियों के लिए वोट करेंगे, अच्छी सड़कों, बेहतर सिंचाई के लिए वोट करेंगे। सभी भाजपा को वोट करेंगे।

कांग्रेस देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए तुष्टीकरण के एजेंडे पर ही काम करती है। कांग्रेस का कहना है कि वे दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे और कर्नाटक में कांग्रेस ने ऐसा ही किया है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर दलितों का आरक्षण अपने वोटबैंक में बाँट दिया। कांग्रेस ने अनेकों स्कूल, कॉलेज को माईनोरिटी संस्थान घोषित कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि दलितों और पिछड़ों के बच्चों को जो दाखिला मिलता था वह बंद हो गया, नौकरियों में आरक्षण बंद हो गया, और कांग्रेस ऐसा ही काम हरियाणा में भी करना चाहती है। कांग्रेस देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने 2 बार बाबा साहब को चुनाव हरवाया क्योंकि कांग्रेस डरती थी कि वे संसद में बाबा साहब के सवालों का जवाब नहीं सकते हैं। कांग्रेस ने संसद के सेंट्रल हाल में बाबा साहब की तस्वीर तक नहीं लगने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *