सरकारी अस्पताल में रील बनाने पर 38 मेडिकल स्टूडेंट्स पर कार्रवाई, GMIS ने 10 दिन बढ़ाई छात्रों की ट्रेनिंग

सरकारी अस्पताल

कर्नाटक के गडगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के 38 छात्रों को सरकारी अस्पताल में रील्स बनाना महंगा पड़ा है, क्योंकि अस्पताल के नियमों का उल्लंघन करने पर अस्पताल के प्रबंधक ने शनिवार को सभी छात्रों कि हाउसमेनशिप पोस्टिंग ट्रेनिंग को 10 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। छात्रों के कैंपस में रील्स बनाने का मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था।

छात्रों पर कार्रवाई करते हुए GIMS के निदेशक डॉ. बसवाराज बोम्मनहल्ली ने कहा कि अस्पताल परिसर में रील्स बनाने के मामले में 38 छात्र शामिल थे और इन सभी छात्रों ने परिसर नियमों का उल्लंघन किया है। यह गंभीर मामला है, क्योंकि इससे मरीजों को असुविधा हुई और उन सभी छात्रों को जो भी करना चाहिए था। वह अस्पताल परिसर से बाहर करना चाहिए था।

10 दिन बढ़ाई छात्रों की ट्रेनिंग

GIMS के निदेशक डॉ. बसवाराज बोम्मनहल्ली ने यह भी बताया कि हमने अस्पताल में छात्रों को ऐसी एक्टिविटी करने की कोई भी अनुमति नहीं दी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्री-ग्रेजुएशन समारोह के लिए रिकॉर्ड किया गया था। हमने इसका संज्ञान लिया है। उनकी हाउसमेनशिप पोस्टिंग ट्रेनिंग अगले 10 से 20 दिनों में खत्म होने वाली थी, लेकिन हमने इसे 10 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मेडिकल छात्रों का वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो में मेडिकल छात्र जिला अस्पताल के गलियारा में कन्नड़ और हिंदी गानों पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। मेडिकल छात्रों की इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छात्रों की जमकर आलोचना की।

प्री-वेडिंग फोटोशूट करने वाला डॉक्टर बर्खास्त

इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुड़गांव में चित्रकूट जिले में एक सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में प्री वेडिंग फोटोशूट कराने पर एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *