भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 23 फरवरी से रांची में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है। इंग्लैंड का स्कोर 200 रनों को पार कर चुका है। उसके अब तक 6 विकेट गिरे हैं, जिसमें बेन डकेट 11 रन (गेंदबाज आकाश दीप) और ओली पोप 00 रन पर आउट हुए। जैक क्राउली 42 रन और जॉनी बेयरस्टो 38 रन पर आउट हुए। इसमें से तीन खिलाड़ियों को आकाशदीप ने पवेलियन लौटाया। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आकाश दीप ने बरपाया कहर
इंग्लैंड की ओर से मुकाबले में पहली पारी में जैक क्राउली और बेन डकेट ने सधी शुरुआत की , लेकिन डेब्यूटेंट आकाश की गेंद पर बेन डकेट (11 रन पर) विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। उस समय इंग्लैंड का स्कोर मात्र 47 रन ही हुआ था और दसवीं ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट भी आउट हो। इसके ठीक दो गेंद के बाद ओली पोप जीरो पर चलते बने। इसके बाद स्कोर में मात्र 10 रन और जुड़े थे, जिसके बाद क्राउली को (42) रन पर गेंदबाज आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
आकाश दीप का हुआ डेब्यू
रांची टेस्ट में खेलने उतरी भारतीय टीम में महज एक चेंज देखने को मिला, जिसमें इस मुकाबले में आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू हुआ। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313 वें खिलाड़ी बन गए, और इस मुकाबले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं है और ऐसे में प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज आकाशदीप को डेब्यू करने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से फिलहाल रेस्ट दिया गया है। आकाशदीप को टेस्ट कैप हेडकोच राहुल द्रविड़ ने पहनाई।
आकाश दीप का शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड
27 साल के आकाश बिहार के डेहरी के रहने वाले हैं, लेकिन वहां घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। आकाश दीप ने 2019 में घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट, क्लास लिस्ट ए और T20 में डेब्यू किया, और वही वह IPL में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं। अब तक आकाशदीप आईपीएल के दो सीजन 2022 और 2023 खेल चुके हैं, जहां उनके नाम कुल 7 मैचों में 6 विकेट है।
आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
• 30 फर्स्ट क्लास मैच-104 विकेट
• 28 लिस्ट ए मैच-42 विकेट 41
• T20 मैच- 48 विकेट