नई दिल्ली। एससी-एसटी के रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। बिहार की राजधानी पटना में भी इसको लेकर प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पानी के फव्वारे भी छोड़े। इसी दौरान एक पुलिसवाले में एसडीएम पर ही लाठी चला दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया, जिसके बाद पुलिस को पुलिस बल का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया और उन्हें खदेड़ा, इसी दौरान एक सिपाही ने एसडीएम को भी लाठी मार दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
भारत बंद को देखते हुए जिले में कई दुकानें बंद रहीं, जबकि कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन शुरू होते ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। ऐसे ही कई स्कूलों ने मंगलवार रात को ही छुट्टी घोषित कर दी थी। इस दौरान कुछ स्कूल खुले तो, लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए जल्द ही बंद कर दिए गए।
पटना
पुलिस वाले लाठीचार्ज में ऐसा मशगूल हुए कि.. SDM साहब (सफेद शर्ट-काली पैंट) को ही चपेड दिया pic.twitter.com/JQe7y4S85T
— Unicorn Journal (@Gadhwara27) August 21, 2024
किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं: डीएम
पटना डीएम ने पहले ही सभी को चेतावनी दी थी कि जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जोर-जबरदस्ती करने वालों, ट्रैफिक रोकने वालों, लॉ एंड ऑर्डर एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों दुस्साहसियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।