नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी, लेकिन तुरंत ही पार्टी ने इसे वापस लेने का ऐलान किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही संशोधित लिस्ट जारी की जाएगी। पार्टी ने पहले चरण (18 सितंबर) के लिए 15 उम्मीदवार, दूसरे चरण (25 सितंबर) के लिए 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण (1 अक्टूबर) के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।
सूची में प्रमुख नामों में पंपोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी और अनंतनाग पश्चिम से मो. रफीक वानी शामिल था। दो कश्मीरी पंडितों शांगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट को घाटी की सीटों से टिकट मिला था। भाजपा की सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्रियों निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना का नाम नहीं था। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में होने हैं। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
कश्मीर में पीएम मोदी की दो रैलियां होंगी
पीएम मोदी की कश्मीर में एक से दो रैली होगी जबकि जम्मू में पीएम मोदी 8 से 10 रैलियां करेंगें। बता दें कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।