किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, नोएडा में धारा 144 लागू; लगा लंबा जाम

आज नोएडा के किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है, जिसके चलते दिल्ली के सभी बॉर्डर और किसान चौक समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर दी गई है। इन रास्तों से आने-जाने वाली हर एक गाड़ी को पुलिस चेक करने के बाद ही आगे जाने दे रही है। बता दें कि यातायात चेकिंग की वजह से काफी धीमी गति से चल रहा है। NH9 पर बेरिकेडिंग होने के कारण गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है।

पुलिस का दिल्ली बॉर्डर पर सख्त पहरा

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारी और कर्मचारी आज मोर्चा संभाले हुए हैं। दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर भी किसानों के विरोध-मार्च को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल और सुरक्षा जवान बड़ी संख्या में बॉर्डर पर मौजूद है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके पर मौजूद है। नोएडा से दिल्ली जाने वाले कई वाहन ट्रेफिक जाम में फंस गए हैं। इसी तरह दिल्ली से नोएडा जाने वाले रूट पर भी लंबा जाम लग गया है।

सभी बॉर्डर सील, धारा 144 लागू

नोएडा के DIG (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है एवं धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की जांच भी की जा रही है।

दिल्ली-नोएडा पुलिस जाम लगने की आशंका को देखते हुए पहले से ही अलर्ट मोड पर है। साथ ही पहले से ही इस हालात से निपटने के लिए इंतजाम किए गए हैं। रास्ते बंद और चेकिंग की वजह से ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *