नई दिल्ली। यूरो कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रविवार को स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैम्पियनशिप जीत ली। रविवार को जर्मनी के बर्लिन में खेले गए इस मुकाबले में स्पेन के मिकेल ओयारजाबल ने 87वें मिनट में गोल दागा। फाइनल मुकाबला खत्म होने से चंद मिनट पहले आए उनके गोल की बदौलत स्पेन की टीम एक बार फिर चैंपियन बन सकी। स्पेन इससे पहले 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप जीत चुकी है।
बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन में खेले गए यूरो कप के फाइनल मुकाबले अंतिम क्षणों में ओयारजाबल ने मार्क कुकुरेला के क्रॉस को गोल में डाला। उनका यह गोल ठीक उस समय आया, जब दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर थी। इस साल पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और एक समय उनकी जीत लगभग तय भी दिख रही थी।
17 साल के खिलाड़ी का रहा अहम योगदान
एक समय शून्य के मुकाबले एक गोल से पिछड़ रही इंग्लैंड के कोल पामर ने 73वें मिनट में बराबरी का गोल किया। इससे पहले 47वें मिनट में स्पेन के 17 वर्षीय फुटबॉलर लैमिन यामल से मिले शानदार पास पर निको विलियम्स ने फाइनल मुकाबले का पहला गोल दागा।
ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और स्पेन के किंग फेलिप भी पहुंचे
यूरो कप 2024 में शानदार फॉर्म में रही इंग्लैंड की टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम भी मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी मायूसी ही हाथ लगी। फाइनल मुकाबले में स्पेन के किंग फेलिप भी मौजूद रहे। रेफरी ने जब फाइनल मुकाबले की अंतिम सीटी बजाई इसके बाद प्रिंस विलियम्स को हथेलियों से अपना चेहरा छिपाते देखा गया।