नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही थी, लेकिन आज उसे पहली हार झेलनी पड़ी। टीम चार मुकाबले जीतकर टॉप पर बनी हुई है। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बना दी। कप्तान शुभमन गिल की 72 रनों की पारी ने टीम को जीत तक पहुंचाई।
इससे पहले, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। युजवेंद्र चहल अपना 150वां और कप्तान संजू सैमसन कप्तान के रूप में 50वां मैच खेल रहे थे। कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंद पर 68 रन बनाए। रियान पराग ने 48 गेंद पर सर्वाधिक 76 रन बनाए। संजू और रियान के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई।
शिमरॉन हेटमायर ने 13 रन बनाए
इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने 5 गेंद पर 13 रन बनाए। इस तरह टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। गुजरात की तरफ से राशिद खान, उमेश यादव और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला। वहीं गुजरात की टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। कप्तान गिल को छोड़कर कोई प्रभावशाली साबित नहीं हुए। जीटी 6 मैचों में सिर्फ 3 मुकाबले जीत सकी है।