बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक-दीपिका अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ 200 करोड़ कमाने में ही हुई बेहाल

ऋतिक-दीपिका फिल्म 'फाइटर'

ऋतिक-दीपिका फिल्म ‘फाइटर’- ‘फाइटर’ पिछले लंबे समय से ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर काफी समय से कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है। फिल्म ‘तबाही’ का शिकार होने की ओर बढ़ रही है, क्योंकि महज 2 करोड़ की कमाई में ही इसकी हालत खस्ता होती नजर आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वीकेंड पर भी फिल्म कमाई के लिहाज से कुछ खास कमाल नहीं पा रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ पर मेकर्स से तमाम करोड़ खर्च किए हैं।

मेकर्स और अभिनेता फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए थे, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर नहीं पाई। बता दें कि फाइटर से अच्छे बिसनेस की उम्मीद में लंबे वीकेंड और छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए इसे रिपब्लिक डे के खास मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी भी वायुसेना और देशभक्ति से ओतप्रोत बुनी गई थी, लेकिन फिर भी ये दर्शकों को मनोरंजन करने में असफल साबित हुई।

‘फाइटर’ के हालिया बिजनेस का जिक्र करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन वीकेंड अब तक पूरे किए हैं। इसी के साथ ही इसके कारोबार में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फाइटर ने लास्ट फ्राइडे को 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं बीते शनिवार को इसका कलेक्शन 3.65 करोड़ सामने आया।

200 करोड़ कलेक्शन करने में असफल रही फिल्म

‘फाइटर’ के बीते रविवार के बिजनेस पर गौर करें फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार तो इसके कनेक्शन में जरा सा उछाल देखने को मिला। वहीं लागत की अपेक्षा में कमाई कम रही। रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने रविवार को केवल 4 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसी कड़ी में बता दें कि रिलीज के 18 दिनों में ‘फाइटर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 196.90 करोड़ रुपए का नेट कारोबार किया।

बड़े सितारों से सजी है फिल्म

ऋतिक-दीपिका फिल्म ‘फाइटर’-फिल्म में एक से बढ़कर एक उम्दा स्टार कास्ट किए गए हैं, जिनमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय करण सिंह ग्रोवर, आकाश अलग और संजीदा शेख महत्वपूर्ण रोल में है। वहीं ऋषभ साहनी ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *