ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’- साल 2024 की पहली बड़ी फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। वहीं फाइटर का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में छाया हुआ है। फिल्म का ट्रेलर को यूट्यूब पर महज 3 दिन में लगभग 3.8 करोड़ व्यूज मिले हैं। ये एक देशभक्त फिल्म है, जिसमें ये बड़े सितारे भारतीय वायुसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।
‘एक लड़ाकू वो नहीं जो लक्ष्य हासिल कर लेता है, लड़ाकू तो वो है जो दुश्मन को शिकस्त देता है।’ फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन की आवाज में इस खास डायलॉग से होती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलवामा ब्लास्ट के बाद सभी लड़ाके युद्ध के लिए कमर कर चुके हैं। वो देश के लिए सब कुछ जोखिम में डालने को तैयार है।
स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका में हैं दीपिका
वहीं काफी पहले मीडिया रिपोर्ट के दावे की मानें तो फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। ट्रेलर में शायद इंटीमेट सीन छुपा दिए गए हैं, लेकिन ट्रेलर में एक्शन भी भरपूर रूप से देखने को मिला। जो खासकर आसमान में दिखाया गया है। रिपोर्ट के मानें तो ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन का रोल स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का है। दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर की भूमिका निभाती नजर आएगी।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म ‘फाइटर’
अनिल कपूर को ग्रुप कैप्टन राकेश जयसिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं फिल्म का निर्माण वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के जरिए किया गया है। वहीं आपको बता दें कि फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। इन्होंने वॉर और पठान जैसी बड़ी फिल्में बनाई हैं। फिल्म को संगीत विशाल शेखर के जरिए दिया गया है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने को है। हालांकि टिकटों की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है।