IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

नई दिल्ली। युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे चेन्नई टेस्ट में दिग्गज सुनील गावस्कर का पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अपना 10वां टेस्ट मैच खेल रहे जायसवाल ने अब किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने गावस्कर के 978 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान जायसवाल के कुल रन 1,094 हो गए हैं, जिससे उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। पहली पारी में 56 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में वे केवल 10 रन ही बना पाए, लेकिन उनका प्रदर्शन गावस्कर के 51 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी था, जो 1973 से कायम था।

जायसवाल के असाधारण रन टैली ने उन्हें 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर रखा है। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) और जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) हैं।

डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 1,446 रन
एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) – 1,125 रन
जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) – 1,102 रन
यशस्वी जायसवाल (भारत) – 1,094 रन
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) – 1,088 रन

साल 2024 में जायसवाल का रहा बढ़िया प्रदर्शन

जायसवाल 2024 में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने इस साल अकेले 13 पारियों में 806 रन बनाए हैं। बल्ले से उनकी उल्लेखनीय निरंतरता ने उन्हें 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में भारत का शीर्ष रन-स्कोरर बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *