घर में भारतीय शेर हुए ढ़ेर, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दी 113 रन से शिकस्त, सीरीज पर भी किया कब्जा

नई दिल्ली। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी हार मिली है। पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 113 रन से शिकस्त मिली है। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने 13 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। उन्होंने टीम इंडिया को खूब परेशान किया। पहली पारी में सैंटनर ने 7 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए। 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर ही ढ़ेर हो गई। भारत के लिए सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने 77 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट सीरीज में घुटने टेक दिए। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम पुणे में भी फ्लॉप साबित हुई। दूसरे मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 156 रन पर ढेर हो गई जबकि दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाई। यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी बैटिंग नहीं कर सका। न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मिचेल सैंटनर ने बरपाया कहर

टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए मिचेल सैंटनर ने भारतीय टीम को बांधकर रखा। पहली पारी में इसने 19.3 ओवर में महज 53 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में भी उन्होंने 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया। इस मैच में सैंटनर ने कुल 12 विकेट झटके जो उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन हैं। इससे पहले उन्होंने कभी एक पारी में 5 विकेट भी हासिल नहीं किए थे।

न्यूजीलैंड ने पहली बार जीती भारत में सीरीज

1955 से भारत का दौरा करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड की टीम ने जब भी भारत का दौरा किया नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया। साल1969-1970 और साल 2003-2004 में न्यूजीलैंड की भारत में टीम सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही थी। भारत पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *