एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शतक जड़ दिया। उन्होंने इसी के साथ एक खास लिस्ट में जो रूट को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि, साउथ अफ्रीका औऱ न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। माउंट मानुगनई में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस मैच की पहली पारी के बाद उन्होंने अब दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। इसी के साथ विराट कोहली के बाद अब जो रूट को भी उन्होंने एक खास लिस्ट में पछाड़ दिया है।
माउंट मानुगनई टेस्ट मैच की पहली पारी में केन विलियमसन ने शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी इस कारनामे को दोहराया। इस पारी में 100 रन का आंकड़ा छूने के लिए उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया। उन्होंने इस दौरान 12 चौके जड़े। वहीं, 132 गेंदों पर वह 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट से आगे निकल गए हैं। अभी तक जो रूट ने टेस्ट में 30 शतक जड़े हैं। इससे पहले इस लिस्ट में उन्होंने विराट को पीछे छोड़ा था। टेस्ट में विराट ने 29 शतक लगाए हैं।
फैब -4 में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर्स.
स्टीव स्मिथ – 32 शतक (107 मैच)
केन विलियमसन – 31* शतक (97 मैच)
जो रूट – 30 शतक (137 मैच)
विराट कोहली – 29 शतक (113 मैच)
पहली पारी में केन विलियमसन के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली थी। केन विलियमसन ने कुल 289 गेंदों पर 118 रन बनाए। उनके बल्ले से इस दौरान 16 चौके निकले थे। वहीं, बात अगर इस मैच की की जाए तो पहली पारी मे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 162 रनों पर साउथ अफ्रीका की पहली पारी ढेर हो गई थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शतक के चलते दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका पर 500 से ज्यादा रन की बढ़त ले ली है।