नई दिल्ली। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार को चेटेउरौक्स शूटिंग सेंटर में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य अर्जित करके पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दूसरा पदक हासिल किया। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु के कांस्य के बाद यह मौजूदा पेरिस खेलों में भारत का दूसरा शूटिंग पदक है।
इस कांस्य के साथ, मनु भाकर स्वतंत्र भारत में ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट बन गईं।
भारतीय जोड़ी को मिले 580 अंक
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन में मनु और सरबजोत 580 अंक और 20 परफेक्ट शॉट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक मैच में जू ली और वोन्हो ली की कोरियाई जोड़ी को 16-8 से हराया, जो 579 अंकों और 18 परफेक्ट शॉट्स के साथ चौथे स्थान पर रही।
582 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली सेव्वाल इलायदा तरहान और यूसुफ डिकेक की तुर्की टीम स्वर्ण पदक मैच में सर्बिया के जोराना अरुणोविक और दामिर मिकेक से भिड़ेंगी। भारत के रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा 576 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहने के बाद पदक मैच के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे।