नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इजराइल की ओर से लेबनान में हमले के बाद अब ईरान ने उस पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। ईरान ने बड़े पैमाने पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि ईरान की तरफ से 200 से अधिक मिसाइल दागी गई हैं। कुछ हमले सेंट्रल इजराइल में किए गए हैं। कुछ हमले साउथ इजराइल में किए गए हैं। ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया गया है
इजराइल ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा उसे इसकी कीमत हर हाल में चुकानी होगी। ईरान के हमले के बाद इजराइली सेना पलटवार की तैयारी में हैं। इजराइल प्लान तैयार है। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हम हमला कैसे करेंगे, कहां करेंगे, समय क्या होगा वो हम तय करेंगे? वहीं अमेरिका भी इस हमले के बाद ईरान पर अटैक कर सकता है। वहीं, ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने धमकी दी कि अगर हमला हुआ तो इजराइल के सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया जाएगा।
We launched 200 ballistic missiles of various types at three main airbases, including Nevatim, where the U.S. delivers bombs to the Zionist regime and which hosts F-35 fighter jets, and Hatzerim, which participated in the assassination of dear martyr Nasrallah.
Other targets… pic.twitter.com/BiJ4uoW0Fp
— Iran Military (@IRIran_Military) October 2, 2024
अमेरिका ने कहा- इजरायल में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने कहा कि हम अभी भी हमले के प्रभाव का आकलन करने के लिए आईडीएफ और इजराइल में अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन इस समय हमें इजराइल में किसी भी मौत की जानकारी नहीं है। हमें विमान या किसी भी क्षति के बारे में नहीं पता है। इजराइल में रणनीतिक सैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं, अल जजीरा के डिफेंस एडिटर एलेक्स गैटोपोलस ने इजरायल की ताकत के बारे में बताया। उन्होंने बताया इजरायल के पास दुनिया का सबसे उम्दा एयर डिफेंस सिस्टम नेटवर्क है। यह युद्ध में काफी उपयोगी पाया गया है। यह मल्टी लेयर्ड है। इसमें सबसे निचले हिस्से में हुए इरानी हमले को भी डोम की मदद से खत्म किया जा सकता है। मध्यम स्तर के हमले को बराक 8 मिसाइलों से खत्म करने की ताकत है।
यूएन सिक्योरिटी काउंसिल ने बुलाई आपात बैठक
वहीं इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार सुबह को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में ईरान के इजराइल पर किए गए अटैक पर चर्चा की जाएगी, साथ ही मिडिल ईस्ट में युद्ध के बढ़ते खतरे को लेकर भी बातचीत की जाएगी। वहीं पलटवार को लेकर हमास ने ईरान का समर्थन किया है। हमास ने इस्माइल हनियेह, नसरल्लाह और निलफोरोशान की मौत का बदला लेने के लिए ईरानी मिसाइल हमलों की तारीफ की। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष की निंदा की है और मध्य पूर्व के देशों के बीच हमलों और जवाबी हमलों के बीच सीजफायर की मांग की है।