पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। अपने ठेठ देशी अंदाज में शमशेर गोगी के बहाने मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर तंज कसा है। गौरतलब है कि करनाल जिला की असंध विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर गोगी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। वे सबसे पहले अपना घर भरेंगे और बाद में अपने रिश्तेदारों का घर भरेगें।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शमशेर गोगी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सोचा भई यह व्यक्ति ही मेरी सेवा करेगा जो की खुद खाने वाला और अपने रिश्तेदारों को खिलाने वाला है। ऐसे में उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार का श्री गणेश जोगी की विधानसभा से ही किया।
युवाओं ने कांग्रेस की इस विचारधारा को नकार दिया: सैनी
उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत में कांग्रेस के इन बयानों बड़ा योगदान मान रही है। विधायक दल का नेता चुने जाने के दौरान जब अमित शाह पंचकूला स्थित पंचकमल कार्यालय में पहुंचे थे। उस दौरान मौजूदा शिक्षा मंत्री पानीपत ग्रामीण से लगातार तीसरी बार विजय हुए महिपाल ढांडा इसे युवाओं की साइलेंट क्रांति बताया था। जो कि पूरे प्रदेश भर में फैल गई। योग्यता के आधार पर लगने वाले युवाओं ने कांग्रेस की इस विचारधारा को सिरे से नकारने का काम किया।
शपथ ग्रहण के दिन 25 हजार युवाओं को रोजगार: सैनी
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समय से भाजपा में रोजगार देने के मामले में बिना खर्ची बिना पर्ची की अनोखी प्रथा शुरू की गई है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के दिन ही 25,000 युवाओं को रोजगार दिया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के अनुसार ये सभी युवा अपनी योग्यता के आधार पर लगे हैं ना कि किसी नेता अधिकारी की सिफारिश या फिर पैसे के बल पर।