नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (एनईईटी-यूजी) को स्थगित कर दिया है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
दरअसल नीट यूजी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स की आज से काउंसलिंग होनी थी। पहले जारी कैलेंडर के हिसाब से 6 जुलाई से काउंसलिंग होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। अभी तक स्टूडेंट्स को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से काउंसिलिंग के तारीख की घोषणा की जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें
बताया जा रह है कि नीट काउंसलिंग में 8 जुलाई को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के कारण देरी हो रही है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in को चेक करते रहे ताकि उन्हें जारी जानकारी प्राप्त हो सके।
पेपर लीक का मामला आया सामने
एनटीए ने नीट 2024 एग्जाम का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था। इसके बाद बवाल मच गया था। छात्रों ने एग्जाम में धांधली का आरोप लगाया था। रिजल्ट में 1563 छात्रों को खास परिस्थितियों के चलते ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिस पर स्टूडेंट्स ने नाराजगी जाहिर की थी। देश के कई राज्यों में जमकर प्रदर्शन हुए जो अभी भी जारी है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया जिसके बाद 23 जून को नीट यूजी का री एग्जाम कराया गया था जिसमें 1563 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ने ही री-एग्जाम दिया। वहीं नीट यूजी 2024 में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है।