नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की दादी और चाचा की रविवार 19 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर एक स्कूटर और ब्रेजा कार के बीच टक्कर के कारण हुई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मनु भाकर की दादी और चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। अभी दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार मिला है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। नगर थाना प्रभारी व पुलिस मामले की जांच कर रही है।