नई दिल्ली। भारत ने 3 जुलाई को पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज और न्यूज चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम तब उठाया गया, जब एक दिन पहले यानी 2 जुलाई को इन अकाउंट्स पर लगी रोक को तकनीकी गड़बड़ी के कारण हटाया गया था। इसकी वजह से हानिया आमिर, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन और फवाद खान जैसे सितारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स भारत में कुछ समय के लिए दिखने लगे थे। लेकिन जनता के भारी विरोध और सोशल मीडिया पर #BanPakContent जैसे ट्रेंड्स के बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई की।
यह विवाद अप्रैल 2022 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। कई पाकिस्तानी सितारों ने इस सैन्य कार्रवाई की आलोचना की, जिसके बाद भारत ने उनके अकाउंट्स समेत 14,000 से अधिक सोशल मीडिया हैंडल्स और 16 न्यूज चैनलों, जैसे जियो न्यूज और ARY न्यूज, को बैन कर दिया था।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इसे शहीदों का अपमान बताया
2 जुलाई को जब ये अकाउंट्स फिर से दिखने लगे, तो ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इसे शहीदों का अपमान बताया और पीएम नरेंद्र मोदी से स्थायी डिजिटल बैन की मांग की। सरकार ने इसे तकनीकी गलती बताया और 18,000 से अधिक अकाउंट्स पर फिर से रोक लगा दी। अब इन अकाउंट्स को खोलने पर संदेश आता है, “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है।” सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह कदम भारत-पाक तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता को दर्शाता है।