पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात को दी बड़ी सौगात, द्वारका में किया भारत के सबसे लंबे केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां आज सुबह उन्होंने द्वारका मंदिर पहुंचकर पूजन दर्शन किए और इसके बाद उन्होंने द्वारका को जोड़ने वाले नवनिर्मित ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। लगभग 980 करोड रुपए की लागत से बना यह नवनिर्मित केबल ब्रिज ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है।

देश का सबसे लंबा केबल आधुनिक पुल है सुदर्शन सेतु

बता दें, ‘सुदर्शन सेतु’ को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था, हालांकि बाद में इसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया और इस पुल का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में किया था। सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल आधुनिक पुल है, जिसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर है। यह ओखा मुख्य भूमि और द्वारका द्वीप को जोड़ता है।

इसके अलावा पीएम मोदी आज अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) के इनडोर-रोगी विभाग का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अलग-अलग कार्यक्रम शामिल होंगे, जहां पीएम मोदी 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें सड़क, रेल, ऊर्जा, स्वास्थ्य, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन, जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र सम्मिलित हैं।

पीएम मोदी ने जामनगर में किया था रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक रोड शो निकला था। इस दौरान उनके स्वागत में खड़े प्रशंसकों ने ‘नरेंद्र मोदी’ ‘नरेंद्र मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने बड़ी संख्या में सड़क के दोनों और खड़े अपने प्रशंसकों को हाथ उठाकर अभिवादन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *