मेवा सिंह राणा, पिहोवा। पंजाब सीमा के साथ लगते जिला कुरुक्षेत्र के शहर पिहोवा के नजदीक ट्यूकर बॉर्डर पर सीआरपीएफ, आरएएफ के जवानों के साथ लोकल पुलिस के जवान सदर थाना प्रभारी पिहोवा विक्रांत सिंह की निगरानी में अलर्ट मोड में रहे। किसानों के दिल्ली कूच के चलते पंजाब सीमा पर एतिहासन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी, जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया था।
थाना प्रभारी विक्रांत सिंह के अनुसार बॉर्डर को सील करने के कोई आदेश नहीं थे। यह केवल सुरक्षा दृष्टि से किया गया था ताकि जरूरत पड़ने पर बॉर्डर को बंद किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह इंतजाम इसलिए किया गया था की किसी कारण यदि किसान इस रूट का इस्तेमाल दिल्ली जाने के लिए करते हैं तो ऐसी सूरत में बॉर्डर को बंद किया जा सके।
इसके लिए जिला प्रशासन के आदेशों के चलते पिहोवा-पटियाला स्टेट हाइवे पर गांव ट्यूकर से गुजरने वाली मारकण्डा नदी के पुल वाले मार्ग पर भारी पुलिस बल के साथ – साथ रेपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।
यात्रियों व राहगीरों के रास्ता रहा खुला
उपरोक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और यात्रियों के लिए यह मार्ग खुला रहा समाचार लिखे जाने तक इस रस्ते से वाहन आम दिनों की तरह ही गुजरते रहे। इस मौके एसएचओ पिहोवा थाना सदर विक्रांत सिंह पुलिस पार्टी के साथ बार्डर पर तैनात रहे।