बंगाल में ED की टीम पर हमले के बाद गरमाई राजनीति, पक्ष-विपक्ष आमने सामने; उठी राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बंगाल में ED की टीम पर हमले के बाद गरमाई राजनीति, पक्ष-विपक्ष आमने सामने; उठी राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बंगाल में ED-बीते दिनों पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले के बाद जहां राज्य में राजनीति गरमाई है वहीं विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है। इन सब के बीच मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं।

NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ईडी एक ऐसी संस्था है जिसे सरकार द्वारा स्वतंत्र रूप से चलाया जाना चाहिए लेकिन जाहिर तौर पर यह लोगों की भावनाओं को महसूस कर रहा है। दुर्भाग्य से आज CBI और ईडी का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है, जिसके बाद यह पश्चिम बंगाल के लोगों की भावना थी, ज़रूर उनके मन में कुछ था।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के यह कहे जाने पर कि पार्टी का ध्यान सभी लोकसभा सीटों पर है, NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हर पार्टी हर सीट पर लड़ना चाहती है और फिर बातचीत होगी कि कौन बेहतर करेगा। आखिरकार सभी सीटों का सर्वे होगा और फिर देखेंगे कि किसकी ताकत कहां ज्यादा है। गठबंधन इसी तरह काम करता है।”

हमला राज्य सरकार के संरक्षण मेंः चिराग पासवान

LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “जो बंगाल में हुआ है वे राज्य सरकार की संरक्षण में हुआ है। ऐसे में अगर बिहार में भी ऐसा होता है तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा। बिहार के भी कई नेताओं पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। ये लोग ED से बचने के तमाम बहाने ढूंढने की कोशिश कर रहे तो कल को अगर ED यहां आती है तो यहां भी इस प्रकार की घटना घट सकती है।”

बंगाल में लोकतंत्र समाप्तः गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो गया है। बंगाल में संघीय ढांचा समाप्त हो गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री लोकतांत्रिक नहीं होकर तानाशाह की भूमिका में हैं। वे समझती हैं कि बंगाल भारत से कटा हुआ है और किम जोंग की तरह काम करती हैं। देश में लोकतंत्र को बचाना है तो ममता बनर्जी की सरकार को खत्म करना पड़ेगा। ममता बनर्जी वहां इस्लामिक स्टेट बनाने पर लगी हुई हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *