प्रशांत किशोर आज करेंगे पार्टी की लॉन्चिंग, जानें कौन हैं पीके और क्या है इनका एजेंडा

नई दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (पीके) आज 2 अक्टूबर के मौके पर अपनी पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं। पीके ने ऐलान किया है कि पार्टी की लॉन्चिंग के बाद जन सुराज पदयात्रा जारी रखेगी। जानकारी के अनुसार पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जन सुराज का कार्यक्रम होगा। इस दौरान पार्टी की लॉन्चिंग की जाएगी। इस दौरान प्रशांत किशोर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले बिहार की धरती पर छाने के लिए पीके ने तैयारी शुरू कर दी है। जन सुराज से केंद्र में मंत्री रह चुके डीपी यादव, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद छेदी पासवान, पूर्व सांसद पूर्णमासी राम से लेकर मोनाजिर हसन तक कई बड़े नेता जुड़ चुके हैं। पार्टी के साथ सौ से अधिक पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारी जुड़े हुए हैं।

इन मुद्दों पर केंद्रित रहेगी जन सुराज

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का मुख्य एजेंडा बिहार के प्रमुख मुद्दों जैसे पलायन, बेरोजगारी और पिछड़ेपन पर केंद्रित रहेगा। प्रशांत किशोर तमाम दलों को निशाने पर ले रहे हैं, जिसमें बीजेपी भी शामिल है। इससे पहले प्रशांत किशोर ने बिहार में लंबी पद यात्रा शुरू की थी। इसके बाद आज अपनी पार्टी की लॉन्चिंग करने वाले हैं। प्रशांत किशोर ने कहा था कि पार्टी की लॉन्चिंग के बाद भी उनकी जन सुराज पदयात्रा जारी रहेगी।

कौन हैं प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर का जन्म बिहार के रोहतास जिले के कोनार गांव में हुआ था। 20 मार्च 1977 को जन्मे पीके के पिता श्रीकांत पांडेय सरकारी डॉक्टर थे। बक्सर से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद पीके इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हैदराबाद चले गए। पीके ने साल 2013 में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी यानी I-PAC बनाई और साल 2014 में सिटीजन फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (कैग) की स्थापना की। वह संयुक्त राष्ट्र संघ में 8 साल तक नौकरी की। पीके को साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत से पहचान मिली। पीके ने तब बीजेपी की ओर से पीएम फेस नरेंद्र मोदी के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी। वह आठ दलों के साथ काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *