अनुपम खेर ने पहलगाम हमले पर जताया गुस्सा, कहा- ‘आतंकियों को सात जन्मों तक सजा दो’

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर हिंदू थे। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने इस घटना पर गहरा दुख और गुस्सा जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। खेर, जो खुद कश्मीरी पंडित हैं और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म के जरिए कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को सामने ला चुके हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया।

वीडियो में खेर ने कहा, “आज पहलगाम में हिंदुओं के साथ जो नरसंहार हुआ, 27 हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा गया, उससे मन में दुख तो है ही, लेकिन गुस्से की कोई सीमा नहीं है।” उन्होंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह फिल्म उस दर्द की हल्की सी झलक थी, जिसे कुछ लोग प्रोपेगेंडा कहते थे। खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हाथ जोड़कर अपील की कि आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि “वे अगले सात जन्मों तक ऐसी हरकत करने के लायक न रहें।”

हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली

हमला मंगलवार दोपहर 2:30 बजे पहलगाम के बैसरण घास के मैदान में हुआ, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने वर्दी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया।

कई फिल्मी सितारों ने की हमले की निंदा

खेर के अलावा, अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन और अन्य सितारों ने भी हमले की निंदा की। अक्षय ने इसे “निहायत शैतानी” बताया, जबकि दत्त ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की मांग की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *