नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी ने अमेठी और रायबरेली की अपनी पुरानी यादों को याद किया। राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक एल्बम देख रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर उन्हें अपने पापा राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी की याद आ जाती है।
राहुल गांधी ने ‘X’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है। मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई, जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई। प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है। अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।”
रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है।
मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई।
प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर… pic.twitter.com/9RKgGG8qjb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2024
परदादा ने रायबरेली से राजनीति की शुरुआत की: राहुल
वीडियो में राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा कि आप रायबरेली पहली बार कब गई थी? उन्होंने कहा- 1981-82 में मेडिकल कैंप के लिए जाते थे। दिल्ली के कई बड़े डॉक्टर हमेशा मदद के लिए आते थे। राहुल आगे कहते हैं कि हमारे परिवार का अमेठी और रायबरेली से 100 साल का रिश्ता है। नेता ने बताया कि उनके परदादा ने रायबरेली से राजनीति की शुरुआत की थी और अंग्रेजों के खिलाफ रायबरेली से आंदोलन की शुरू किया था।
रायबरेली के लोगों से परिवार का रिश्ता
राहुल गांधी ने कहा- जो काम रायबरेली के लिए मां सोनिया गांधी और दादा ने किया, मैं उसको आगे लेकर जाऊंगा। रायबरेली के लोगों से परिवार, दोस्ती का रिश्ता है। जैसे मेरी मां और बहन के साथ रिश्ता है, वैसे ही रायबरेली के लोगों से है। रायबरेली में जो अरहर की दाल बनती है, वैसे शायद कहीं और नहीं बनती होगी। मेरे लिए अमेठी और रायबरेली एक जैसी है। अमेठी और रायबरेली में हमें सब कुछ दिया। जब भी जरूरत होगी, हम वहां मिलेंगे।