अरविंद केजरीवाल की ‘पेरिस वाली दिल्ली’ पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- सबने किए झूठे वादे

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अपना हमला तेज कर दिया और दिल्ली को पेरिस बनाने के उनके वादे पर कटाक्ष किया। विपक्षी दल इंडिया गुट में चल रही दरार को और अधिक बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने प्रदूषित नदी के आसपास घूमते हुए अपना एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “यह केजरीवाल की ‘चमकती’ दिल्ली है- पेरिस की दिल्ली!”

राहुल गांधी को एक वीडियो में नदी की धारा की ओर देखते हुए कहते है, “दिल्ली को देखो। चमकती दिल्ली। पेरिस की दिल्ली। हर जगह स्थिति एक जैसी है।” राहुल गांधी का केजरीवाल पर तंज ऐसे वक्त आया है, जब एक दिन पहले ही कांग्रेस सांसद ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला था और उन पर महंगाई और प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया था। उन्होंने केजरीवाल की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की और कहा कि दोनों ने झूठे वादे किये।

कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करने की धमकी

केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें गाली दी और वह कांग्रेस को बचाने के लिए लड़ रहे थे। केजरीवाल की टिप्पणी इंडिया गुट के भीतर बढ़ती दरार के बीच आई है, जिसके आप और कांग्रेस दोनों सदस्य हैं। आप ने अन्य दलों से बात करने पर कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करने की धमकी भी दी है।

5 फरवरी को दिल्ली में होगा मतदान

पिछले साल दिल्ली में हुए लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों में से किसी को भी कोई सीट नहीं मिली। दोनों पार्टियां आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *