राज्यसभा सांसद कृष्णा पंवार ने राज्यसभा सदस्य पद से दिया इस्तीफा, हरियाणा में मंत्री पद के प्रबल दावेदार

पवन चोपड़ा, चंडीगढ़। हरियाणा से राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री कृष्णा पंवार ने राज्यसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को इस्तीफा सौंपा। पंवार ने मौजूदा विधानसभा चुनाव में पानीपत जिले की इसराना सुरक्षित सीट से विधानसभा चुनाव जीता है। इससे पूर्व भी हुए मनोहर पार्ट 1 में वे यहां से विधायक बनने के बाद प्रदेश कैबिनेट मे परिवहन मंत्री रह चुके हैं।

यही नहीं पवार रिकॉर्ड छठी बार हरियाणा विधानसभा में पहुंचे हैं जो कि अनिल विज के बाद दूसरे सबसे भाजपा के वरिष्ठ विधायक होंगे। इसके अलावा प्रदेश के दलित समाज में भी वे भारतीय जनता पार्टी में बड़े चेहरे के रूप में गिने जाते हैं। बीते विधानसभा चुनाव 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भाजपा हाईकमान ने उनका कद देखते हुए उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था।

कैबिनेट में मिलेगी अहम जिम्मेदारी

वहीं एक बार फिर से भाजपा हाई कमान ने उन पर भरोसा जताते हुए इसराना से विधानसभा टिकट दी थी। जहां उन्होंने जीत दर्ज कर पार्टी नेतृत्व की उम्मीद पर खरे उतरे। ऐसे में अब उनका नई सरकार के गठन के दौरान प्रदेश कैबिनेट में अहम जिम्मेवारी मिलना तय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *