नई दिल्ली। मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे और लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पिछले वर्ष भी गंभीर बीमारी के चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। हाल में उन्होंने एक बार फिर काम पर वापसी की थी और अक्टूबर 2024 में लक्ष्मी फैशन वीक में अपना अंतिम कलेक्शन ‘कायनात: अ ब्लूम इन द यूनिवर्स’ प्रस्तुत किया था। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने उनके इस शो में शोस्टॉपर के रूप में हिस्सा लिया, जो अब उनकी यादगार प्रस्तुति मानी जा रही है।
रोहित बल के निधन की खबर से फैशन और फिल्म जगत में शोक की लहर फैल गई। उनकी अद्वितीय शैली, पारंपरिक और आधुनिक फैशन का संगम और कला के प्रति उनका योगदान उन्हें भारतीय फैशन उद्योग में एक विशेष स्थान देता है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सोनम कपूर, अनन्या पांडे, और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। सोनम कपूर ने उन्हें ‘गुड्डा’ के रूप में याद करते हुए लिखा कि उनकी डिजाइन का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात थी।
कई हॉलीवुड हस्तियों को कर चुके हैं ड्रेस
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) ने भी रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक महान कलाकार और प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया। कश्मीर में जन्मे और दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने वाले रोहित ने अपने अनूठे डिजाइनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई और पामेला एंडरसन, नाओमी कैम्पबेल जैसे सेलिब्रिटीज को भी ड्रेस किया।