दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट में पहले नंबर पर छह देश, इस सूची में शामिल हुआ पाकिस्तान; जानिए भारत का नंबर

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट- दुनिया के सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट्स की सूची जारी हो चुकी है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के अनुसार, इस बार पहले नंबर पर एक या दो नहीं बल्कि 6 देश पहले नंबर पर है। इसका मतलब यह है कि इन 6 देश के पासपोर्ट सबसे ताकतवर है और यह पासपोर्ट अपने नागरिकों को दुनिया के 227 गंतव्यों में से 194 में बिना वीजा के एंट्री की सुविधा मुहैया कराते हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची में जिन 6 देशों ने पहले नंबर पर जगह बनाई है, उनमें यूरोप के फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और इटली शामिल है। वहीं लगातार 5 वर्षों से इस स्थान पर बने रहे एशियाई देशों में जापान और सिंगापुर एक बार फिर नंबर-1 पर है।

टॉप-10 में एक बार फिर यूरोपीय देश

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के टॉप-10 में एक बार फिर यूरोपीय देशों ने अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया, के साथ फिनलैंड और स्वीडन है, जिनके पासपोर्ट से 193 गंतव्यों तक बिना वीजा जाने की सुविधा देते है। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड है, जिनके पासपोर्ट पर नागरिक 192 गंतव्यों पर वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं। चौथे स्थान पर ब्रिटेन है, जिसके पासपोर्ट पर नागरिक 191 गंतव्यों तक बिना वीजा के एंट्री ले सकते हैं। ब्रिटेन पिछले साल छठे पायदान पर था।

जानिए लिस्ट में भारत का स्थान

भारत इस लिस्ट में 80वें स्थान पर है, और भारतीय अपने पासपोर्ट के जरिए मौजूदा समय में 62 गंतव्यों पर बिना वीजा के जा सकते हैं। इसमें इंडोनेशिया, थाइलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, और मालदीव शामिल है। दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी देशों की बात करें, तो जहां 85 गंतव्यों में वीजा फ्री एंट्री के लिए चीन 62वें स्थान पर है।

सबसे कमजोर पासपोर्ट की सूची में पाकिस्तान

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट- वहीं, सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात करें, तो अफगानिस्तान का नंबर सबसे ऊपर है और इस लिस्ट में पाकिस्तान का पासपोर्ट भी सबसे कमजोर की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। सबसे कमजोर पासपोर्ट में पाकिस्तान की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उसके पासपोर्ट की स्थिति युद्ध झेल रहे यमन और सोमालिया से भी खराब है। इसके अलावा युद्ध प्रभावित सीरिया और इराक के पासपोर्ट इस सूची में दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका का पासपोर्ट भी सबसे कमजोर पासपोर्ट की लिस्ट में रखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *