‘सरकार बनने पर 15 अगस्त को बेरोजगारी से आजादी, ₹500 में देंगे सिलेंडर’, तेजस्वी यादव ने जारी किया घोषणा पत्र

तेजस्वी यादव ने जारी किया घोषणा पत्र

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने कहा, “परिवर्तन पत्र के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं। अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोजगारी से आजादी मिलनी शुरू हो जाएगी।”

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे। आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हम दिलाएंगे। बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हम राज्य में पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए हवाई अड्डे बनाएंगे।

देश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी: तेजस्वी

उन्होंने कहा, “अगर हमारा INDIA गठबंधन सत्ता में आता है, तो हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां देंगे। आज बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और भाजपा के लोगों ने इस बारे में बात नहीं की। उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन हम हम जो कहते हैं वो करते हैं और 1 करोड़ नौकरियां देंगे। हम 2024 में 24 वादे ला रहे हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता है जिसे हम पूरा करेंगे। इसमें बिहार के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।”

तेजस्वी लगातार सीएम पर हैं हमलावर

बता दें, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति काफी गर्माई हुई है। पीएम मोदी लगातार तेजस्वी यादव पर नवरात्रि के दौरान मछली खाने का जिक्र कर हमला बोल रहे हैं। वहीं तेजस्वी पीएम मोदी से बेरोजगारी, महंगाई जैसे मु्द्दों पर बोलने के लिए कह रहे हैं। उनका कहना है कि पीएम कभी जनता से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं करते। सिर्फ इधर-उधर की बात करके लोगों को बरगला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *