एमी पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर रिची मेहता हालिया समय में अपनी अपकमिंग सीरीज ‘पोचर’ को लेकर खासा चर्चा में छाए हुए हैं। बता दें कि ये सीरीज हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह पर पूरी तरह से आधारित है। ‘पोचर’ का रिची मेहता और क्यूसी एंटरटेनमेंट के जरिए निर्माण किया जा रहा है। फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसको सोशल मीडिया पर बेहद सकारात्मक रिएक्शन भी मिल रहा है।
सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है क्राइम सीरीज
‘पोचर’ असल में सच्ची कहानी पर आधारित एक क्राइम सीरीज है। ये भारतीय इतिहास में हाथी दांत के सबसे बड़े शिकारी गिरोह पर आधारित कहानी मानी जा रही है। एमी अवार्ड विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता ने इस सीरीज को जहां लिखा है। वहीं इसका निर्देशन और निर्माण भी उन्हीं के जरिए हो रहा है। इसमें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे मझे हुए सितारे नजर आएंगे। भारत के साथ ही ये सीरीज अलग-अलग भाषाओं में दुनिया भर में 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में स्ट्रीम की जाएगी।
आलिया भी हिस्सा है सीरीज की
आपको बता दे कि अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ के माध्यम से आलिया भट्ट एग्जीक्यूटिव निर्माता के रूप में सीरीज हिस्सा बनी है। वहीं सीरीज से जुड़ने पर आलिया भट्ट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि ये बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उनके और उनके प्रोडक्शन हाउस इंटरनल सनशाइन की पूरी टीम के लिए बेहद सम्मान की बात है। रिची की ये सीरीज बेहद ही अहम मुद्दे पर आधारित है। इसकी कहानी उनका खासा प्रभावित कर रही है। जब उनको मालूम हुआ है कि ये सच्ची घटना पर आधारित है। तो उन्हें इससे बेहद हैरत हुई। ऐसी उम्मीद है कि ‘पोचर’ के जरिए लोग सच्चाई सच्चाई से वाकिफ हो सकेंगे।
वीडियो से मिली थी छोटी सी झलक
वहीं पिछले दिनों ‘पोचर’ से आलिया भट्ट की पहली झलक भी फैंस के सामने आ गई है। इसमें कुछ पुलिस कर्मी जंगल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ आलिया भी मौजूद है। आलिया कहती दिख रही है, ‘अशोक का मर्डर सुबह 9 बजे के करीब हुआ। इस महीने का ये तीसरा हादसा है। अशोक महज 10 साल का था। उसके पूरे शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया था।वो अपने हत्यारों को देख नहीं पाया। उनको लगता है कि वो बच निकलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं, सिर्फ इसलिए कि अशोक हम में से एक नहीं था। इससे ये छोटा क्राइम नहीं हो जाता क्योंकि ये मर्डर है, मर्डर।