हो गया कमाल! यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स एक ही स्कूल के, परीक्षा में सीतापुर का दबदबा

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स एक ही स्कूल के

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए। इसके साथ इस बार एक नया कीर्तिमान बना है। दरअसल, हाईस्कूल व इंटर में दोनों टॉपर एक ही स्कूल के हैं। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्राची निगम हाईस्कूल औप शुभम वर्मा ने इंटर में प्रदेश में टॉप किया है। ये दोनों ही विद्यार्थी महमूदाबाद स्थित सीता इंटर कॉलेज के हैं।

सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद की प्राची निगम ने हाईस्कूल और इसी स्कूल के शुभम वर्मा ने इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान हासिल किया है। दोनों ने क्रमश: 98.50 एवं 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में सीतापुर के ही सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की नव्या सिंह और बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज, शेखपुर बिलौली बाजार पहाला की स्वाति सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीतापुर का रहा दबदबा

इंटरमीडिएट में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के राज वर्मा और प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद के कशिश मौर्या ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की। सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शीतल वर्मा ने तीसरी रैंक हासिल की।

इन जिलों के छात्रों ने किया नाम रोशन

इसके अलावा हाईस्कूल में फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने दूसरा स्थान हासिल किया। जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर, प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में बागपत के विशु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सिद्धार्थनगर के चार्ली गुप्ता, देवरिया की सुजाता पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया। रायबरेली के कशिश यादव, कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव, फतेहपुर के आंक्षा विश्वकर्मा, सिद्धार्थनगर की पलक सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *