नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी ‘चेज मास्टर’ की उपाधि को सही साबित किया। 27 अप्रैल 2025 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए IPL 2025 के मुकाबले में कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेलकर RCB को 163 रनों का लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल करने में मदद की। इस जीत ने RCB को IPL अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया। कोहली ने इस दौरान क्रुणाल पांड्या (47 गेंदों में नाबाद 73) के साथ 84 गेंदों में 119 रनों की साझेदारी की, जिसने RCB को शुरुआती झटकों से उबारा।
मैच के बाद कोहली ने अपनी बल्लेबाजी रणनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “लोग भूल रहे हैं कि मैं स्थिति को पढ़कर खेलता हूं। मैं हमेशा पिच की परिस्थितियों का आकलन करता हूं और सिंगल्स-डबल्स लेकर खेल को आगे बढ़ाता हूं ताकि रन रेट स्थिर रहे।” कोहली ने क्रुणाल की तारीफ करते हुए कहा, “क्रुणाल ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही, उन्होंने मुझे रुकने और मौके लेने के लिए प्रेरित किया।”
हेजलवुड और भुवी विश्व स्तरीय गेंदबाज: कोहली
इस पारी में कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम की, जो उनकी फॉर्म का सबूत है। RCB की गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हेजलवुड ने पर्पल कैप हासिल की। कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “हेजलवुड और भुवी विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। हमारे स्पिनरों ने मिडिल ओवर्स में शानदार आक्रामकता दिखाई।”
उनकी टीम 10-15 रन कम बना पाई: अक्षर पटेल
हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने माना कि उनकी टीम 10-15 रन कम बना पाई और फील्डिंग में चूक ने हार में बड़ा योगदान दिया। इस जीत के साथ RCB ने अपनी प्लेऑफ की राह मजबूत की, जबकि DC को सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। कोहली की इस पारी ने एक बार फिर साबित किया कि वह T20 क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं।