भारत में हीट वेव का कहर जारी, इन इलाकों में बारिश की संभावना; जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

भारत में हीट वेव का कहर जारी

नई दिल्ली। गर्मी का सितम भारत में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में हीट वेव का कहर जारी है। IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में इन राज्यों में गर्मी और बढ़ेगी। तेलंगाना और उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में भी तापमान बढ़ सकता है।

वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, वहीं, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 1-2 दिन गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली में 12 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 13 अप्रैल तक बारिश की संभावना है।

तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। अगले 5 दिनों में रायलसीमा के कई हिस्सों, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

इन इलाकों में लू चलने की संभावना

दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में लू चल सकती है। वहीं, 12 अप्रैल तक केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं के चलने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन जगहों पर बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश/बर्फबारी, बिजली गिरने की संभावना है। 13-15 अप्रैल को राजस्थान में गरज के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *