25 जनवरी की तारीख लोगो के मनोरंजन के लिए बेहद खास तारीख है क्योंकि आज ऋतिक रोशन की अभिनीत फिल्म ‘ फाइटर ‘ बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।इस फिल्म के मुख्य अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर है।वॉर और पठान जैसी शानदार फिल्मों के बाद सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर में अपनी पूरी जान मानो झोंक दी है।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ऋतिक रोशन इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। हालिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट का जिक्र करें तो ये काफी सकारात्मक है।उम्मीद है कि पहले दिन ऋतिक की अभिनीत फिल्म फाइटर 25 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है।
मौजूदा रिपोर्ट्स में इस आंकड़े को लेकर दावा किया जा रहा है।जबकि शाम तक ये आंकड़ा पूरी तरह से सामने आ आएगा।जैसा कि आपको मालूम होगा कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस वाले दिन तो नेशनल हॉलिडे है और ऐसे में ये फिल्म एक बड़ा उछाल मारने को तैयार है।इसमें जरा भी शक नहीं है।
सिद्धार्थ आनंद की पहली रिलीज फिल्मों की अगर तुलना की जाए तो ये फिल्म बेहद कम ओपनिंग देने वाली फिल्म के रूप में सामने आ रही है।हालिया समय में 250 करोड़ के बजट में तैयार फाइटर ने लगभग 8 करोड़ रुपए के टिकट एडवांस बुकिंग पर बेचे है।
वहीं ये देखना खासा दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है। ऋतिक रोशन बॉक्स ऑफिस पर उम्दा प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं ।वही आंकड़े की माने तो 2014 में उनकी फिल्म बैंग बैंग ने पहले दिन 27 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।इसके बाद वॉर ने पहले दिन 53 करोड़ रुपए अपने खाते में दर्ज किए थे।जिसमे काफी फासला देखने को मिला था।
वहीं ये अपनी अभिनीत फिल्म वॉर के कितने करीब पहुंच पाते हैं। ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। दीपिका पादुकोण के साथ ऋतिक रोशन पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।लिहाजा फैंस में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है।