नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक ‘सत्संग’ में भगदड़ के दौरान 116 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मृतकों को हाथरस और पड़ोसी एटा जिले के अस्पतालों में ले जाया गया। महानिरीक्षक (अलीगढ़) शलभ माथुर ने पुष्टि की कि अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है।
शलभ माथुर ने कहा, “मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी क्योंकि कार्यक्रम में अनुमति से ज्यादा भीड़ थी। उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।” वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह भगदड़ हाथरस जिले के एक गांव में चल रहे सत्संग में हुई। सत्संग का आयोजन मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम समिति द्वारा स्वयंभू भगवान नारायण साकार हरि के लिए किया गया था। इन्हें साकार विश्व हरि या भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है।
घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन जारी की है: 05722227041 और 05722227042.
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक, दो वरिष्ठ मंत्रियों और मुख्य सचिव को मौके पर भेजा है। यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “हमें सीएम ने निर्देश दिया है कि हम हाथरस घटना स्थल पर पहुंचें और मामले को देखें और सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लें। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।” मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए।