उत्तराखंड के पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा पर एक बस के खाई में गिरने से 23 की मौत, मृतकों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा पर रामनगर में कुपी के पास एक बस के खाई में गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अल्मोड़ा बस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 45 से अधिक लोग सवार थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” वहीं, अल्मोड़ा बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया है।

यह दुखद हादसा: हरीश रावत

अल्मोड़ा बस दुर्घटना पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “यह दुखद हादसा है…इसके क्या कारण रहे हैं उसकी जांच की जाएगी। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।” अल्मोड़ा बस हादसे में 23 लोगों की मौत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “अल्मोड़ा जनपद में बेहद दुखद घटना घटी है। लोगों ने जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए सभी काम किए जा रहा है। तत्काल सभी अफसरों को मौके पर जाने के आदेश दिए गए हैं।”

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई: पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने कहा, ” इस घटना में जो लोग भी संबंधित होंगे, जिन्होंने लापरवाही की होगी उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज है। मुख्य सचिव पूरे घटना की निगरानी कर रही हैं। मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें औऱ घायलों की स्थिति जल्द ठीक हो जाए, इसकी कामना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *