शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन समेत 4 सितारों ने Grammy Awards में बढ़ाई भारत की शान, फिर गर्व से लहराया तिरंगा

Grammy Awards

Grammy Awards – भारत ने विश्व के सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में अपना डंका पीट दिया है। जिन सितारों को इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया है, उनमें चार कलाकार भारत से हैं और एक बार फिर देश का सिर इन कलाकारों ने गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस अवॉर्ड को शंकर महादेवन ने अपने सबसे अजीज को डेडिकेट किया है।

बता दें कि, भारत के लिए भी ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में गर्व का पल रहा> जहां जाकिर हुसैन के अलावा शंकर महादेवन के फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ ने भी बाजी मार ली है। दुनिया भर में बेस्ट ‘ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ कैटिगरी में विनर बने देश के इन महान कलाकारों ने आज एक बार फिर से तिरंगा लहरा दिया है। इन भारतीय सितारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स के Global Music Album और Global Music Performance इन दोनों कैटिगरी में बाजी मार ली है। इन भारतीय सितारों की तस्वीरें ग्रैमी ने ट्विटर पर यानी X पर शेयर की है, जिसे देख हर भारतीय खुशी से झूम रहा है।

रविवार रात 8.30 बजे से (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6.30 बजे) विश्व के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई और इस लाइव इवेंट की झलकियां सोशल मीडिया पर भी सामने आईं। शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन, गणेश राजगोपालन और वी.सेल्वागणेश ने एक साथ मिलकर बनाई गई ‘शक्ति’ को उनके इस मोमेंट के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि, दुनियाभर में इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने वालों में माइली साइरस ने डोजा कैट, दुआ लीपा, बिली इलिश, ओलिविया रोड्रिगो और टेलर स्विफ्ट जैसे तमाम सितारे शामिल हैं।

शंकर महादेवन ने वाइफ को किया डेडिकेट

इस अवॉर्ड को लेते समय शंकर महादेवन ने कहा, ‘थैंक यू गॉड, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत…हमें देश पर गर्व है। आखिर में सबसे अहम अपना ये अवॉर्ड मैं अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने की हर स्वर डेडिकेटेड है। लव यू।’

इन संगीतकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए

‘शक्ति’ एल्बम को लेकर ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में भारत के 4 शानदार संगीतकारों को ग्रैमी अवॉर्ड्स का सम्मान मिला। सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

ये जाकिर हुसैन का दूसरा ग्रैमी

बता दें कि शानदार बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपना दूसरा ग्रैमी जीता है। भारतीय कलाकारों की जीत पर लोग लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *