पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए बड़ी घोषणा की है। भारतीय रेलवे जल्द ही बिहार से 5 नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जिनमें 4 अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। यह ऐलान सोमवार को पटना में कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान किया गया। ये ट्रेनें बिहार को दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर और तमिलनाडु जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
नई ट्रेनों में पटना-नई दिल्ली के बीच रोजाना चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा, दरभंगा-लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। सहरसा-अमृतसर के बीच भी एक अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होगी, जो उत्तर बिहार के यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी। पांचवीं ट्रेन जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड तक नियमित एक्सप्रेस होगी, जो सीमांचल क्षेत्र को दक्षिण भारत से जोड़ेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस में केवल नॉन-एसी स्लीपर और जनरल कोच
अमृत भारत एक्सप्रेस में केवल नॉन-एसी स्लीपर और जनरल कोच होंगे, जो आम लोगों के लिए किफायती और आरामदायक यात्रा का विकल्प होंगे। वैष्णव ने बताया कि इस साल के केंद्रीय बजट में बिहार के रेल ढांचे के लिए 10,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत भागलपुर-जमालपुर (53 किमी) तीसरी लाइन, बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया (104 किमी) और रामपुरहाट-भागलपुर (177 किमी) दोहरीकरण जैसी परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी।
बिहार में दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) खोलने की भी घोषणा
रेल मंत्री ने बिहार में दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) खोलने की भी घोषणा की, जो रोजगार और तकनीकी विकास को बढ़ावा देंगे। कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास करते हुए वैष्णव ने कहा कि बिहार में रेलवे का बजट 2014 की तुलना में नौ गुना बढ़ा है।
यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले की गई है, जिसे राजनीतिक गलियारों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन ट्रेनों से दरभंगा, सहरसा, भागलपुर जैसे व्यस्त रूट्स पर यात्रियों को राहत मिलेगी। बिहार के लोग इस सौगात का स्वागत कर रहे हैं।