कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग, कहा- हिंसा के खिलाफ डटकर मुकाबला करेंगे

नई दिल्ली। भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में हाल ही में शुरू हुए ‘कैप्स कैफे’ पर 9 जुलाई की देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश में कहा गया कि वे इस हमले से सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे और हिंसा के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहेंगे।

कैफे ने अपने बयान में लिखा, “हमने कैप्स कैफे को गर्मजोशी के साथ शुरू किया था। हिंसा का इस्तेमाल हृदय को तोड़नेवाला है। हम इस सदमे को झेल रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे।” कैफे ने समर्थकों के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके समर्थन ने इस कठिन समय में हौसला बढ़ाया है।

कैफे की खिड़कियों पर 12 गोलियां दागी गईं

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार तड़के 1:50 बजे करीब 12 गोलियां कैफे की खिड़कियों पर दागी गईं। हमलावर एक कार से आए और फौरन फरार हो गए। सौभाग्यवश, घटना में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि उस समय स्टाफ कैफे के अंदर मौजूद था। खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

कपिल शर्मा शो में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप

लाडी ने दावा किया कि कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में निहंग सिखों के पहनावे और व्यवहार पर की गई टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। लाड़ी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है।

कैप्स कैफे, जिसका उद्घाटन 4 जुलाई को हुआ था, भारतीय डायस्पोरा के बीच लोकप्रिय हो रहा था। कनाडाई पुलिस जांच कर रही है और इस घटना को अन्य मामलों से जोड़कर देख रही है। पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस घटना की निंदा की और कनाडाई सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *