अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वो ऐतिहासिक पल आज आ ही गया। इस भव्य समारोह में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची हुई थी। इसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल है। ये एक दिन पहले ही वहां पहुंची हुई थी। वहां से अदाकारा लगातार कोई ना कोई एक्टिविंटी कर अपने फैंस से अपडेट कर रही थी।
इससे पहले वो अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई। इसके अलावा भी वो कई धार्मिक अनुष्ठानों का हिस्सा रही। हाल में ही वो जगदगुरु रामभद्राचार्य से मिली थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और इसके परिसर में बकायदा झाड़ू भी लगाए।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
कंगना रनौत ने हाल में ही बागेश्वर धाम सरकार यानी की धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री से मुलाकात की। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता सभी संतों को भी मिला था। कंगना ने उनके साथ ही तस्वीर सोशल अकाउंट पर साझा की है और उनको अपने छोटे भाई जैसा बताया। एक्ट्रेस का कहना था कि उनको पहली बात उनकी उम्र से काफी छोटा गुरु मिला है।
कंगना से बागेश्वर धाम सरकार करीब 10 साल छोटे
बता दें कि कंगना से बागेश्वर धाम सरकार करीब 10 साल उम्र में छोटे हैं। । कंगना ने हाल में कृष्णा शास्त्री के साथ की एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीर पर गौर करें तो इनके साथ और भी साधु नजर आए। कंगना ने तस्वीर के साथ बतौर कैप्शन में लिखा- पहली बार उनकी उम्र से छोटे गुरुजी से मिलना हुआ जोकि उनसे करीब 10 साल छोटे है। मन किया कि उनको छोटे भाई के जैसे गले से लगा लूं।
कंगना ने कह दी ये बड़ी बात
कंगना रनौत ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद भी लिया और आगे उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- लेकिन फिर उनको याद आया कोई उम्र से महज गुरु नही होता। कर्म से ही गुरु होता है। गुरुजी के चरण स्पर्श किए और उनसे आशीर्वाद मिला। जय श्री बजरंगबली।