लालू प्रसाद यादव की पेशी- प्रवर्तन निदेशालय ED ने कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल RJD प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से आज यानी 29 जनवरी को पेश होने के लिए समन दिया था, और आज इस मामले में ED की टीम लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करेगी, बता दे कि रविवार को ही बिहार में नीतीश कुमार ने RJD को सरकार से बाहर करके एक बार फिर NDA के साथ मिलकर सरकार का गठन कर लिया है, और इसके ठीक 1 दिन बाद लालू प्रसाद यादव ED के सामने पेश हो रहे हैं।।।
सूत्रों के की मानें तो, लालू प्रसाद यादव आज ED दफ्तर जाएंगे, और उनके साथ ED दफ्तर के पास राजद के नेता और कार्यकर्ता भी भारी संख्या में जुड़ेंगे, इससे कुछ दिन पहले लालू के आवास पर जाकर ED की टीम ने उन्हें समन दिया था।
“ED ने लालू प्रसाद और तेजस्वी को दिया था समन”
जांच एजेंसी ने कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी यादव को पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है, हालांकि लालू प्रसाद को 29 जनवरी को पेश होना है, तो वहीं, तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को बुलाया गया है,
“क्या है घोटाला”
लालू प्रसाद यादव की पेशी- यह घोटाला उसे समय का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन UPA की पहली सरकार में रेल मंत्री थे, और 9 जनवरी को ED ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े धन शोधन मामले में आरोप पत्र दाखिल किया, जिसमें राबड़ी देवी, और उनकी बेटियों राजद सांसद मीसा भारती और हेमा यादव सहित लालू प्रसाद यादव के परिवार के अन्य लोगों को नामजद किया गया, जिसमें धन शोधन रोकथाम अधिनियम PMLA की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI द्वारा दर्ज की गई, एक शिकायत पर आधारित है, और इस मामले में CBI पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुका है|