‘डंकी’ और ‘सालार’- बॉलीवुड की किंग खान शाहरुख खान ने 2023 में बड़े एक साथ तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। वहीं हालिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मेकर्स अब ‘पठान’ का सीक्वल बनाने के लिए कमर कस रहे हैं। ‘पठान 2’ हालिया समय में सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में छाई हुई है। शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हालांकि मेकर्स ने फिल्म ‘पठान 2’ को लेकर ऐलान कोई नहीं किया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मेकर्स इसे लेकर बेहद जल्द फैसला लेंगे। आपको मालूम होगा कि शाहरुख खान की लास्ट फिल्म डंकी साउथ के सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ से क्लैश हुई थी। ऐसे में अब लोगों को यही लग रहा है कि 2025 में भी शाहरुख खान और प्रभास की फिल्मों में जमकर टक्कर होगी।
प्रभाष की ये फिल्ह है फ्लोर पर
‘पठान 2’ की खबर सामने आने के बाद फैंस को यहीं लग रहा है कि 2025 में प्रभास एक बार फिर शाहरुख खान से कांटे की टक्कर लेते दिखेंगे। अटकलें लगाई जा रही है कि शाहरुख खान की ‘पठान 2’ और प्रभास की ‘स्पिरिट’ में कांटे की टक्कर हो सकती है। जबकि खबरों पर प्रभास और शाहरुख खान की तरफ से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
ओटीटी पर देख सकते हैं ये फिल्म
प्रभास की हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो ये हाल में ही ‘सलार’ फिल्म में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी। वहीं अब मेकर्स इसे नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसको रिलीज किया है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी अवेलबल है। दोनों ही फिल्में दर्शकों को खासा पसंद आई थी। हालांकि ये अब फिल्म के रिलीज के बाद पता चल सकेगा कि शाहरुख और प्रभास की फिल्मों में कौन दर्शकों को खासा पसंद आती है।