नई दिल्ली। पिछले सत्र में तेज उछाल के बाद भारतीय शेयर बाजार आज लुढ़क गया। दरअसल, शुरुआती मतगणना रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 272 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है। एनडीए को पिछली बार के मुकाबले इस बार कई सीटों का नुकसान हो रहा है। सुबह 9.30 बजे तक एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 3.03 फीसदी गिरकर 22,557 पर था और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 3 फीसदी गिरकर 74,107 पर था।
सोमवार को शेयर मार्केट का बेंचमार्क 3% से अधिक उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और एग्जिट पोल के अनुमान के बाद लगभग 40 महीनों में अपना सर्वश्रेष्ठ सत्र दर्ज किया। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को निचले सदन में दो-तिहाई बहुमत मिलने की संभावना है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एनडीए फिलहाल 288 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक 213 सीटों पर आगे है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक की रही।